राजस्थानी सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत का किया अनूठा संगम

liyaquat Ali
3 Min Read

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरु युवा केंद्र संगठन टोंक के तत्वाधान में एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। पीजी कॉलेज के अलग अलग समारोह स्थलों पर दिनभर प्रतियोगिताओ का दौर चला। युवा उत्सव में जिले के 15 से 29 वर्ष की आयु के लगभग 300 युवाओ ने शिरकत की।

15TON04
अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र टोंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ पीजी कॉलेज के सभागार में हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग मेरिंगटन सोनी, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग नवल खान तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्षेत्रीय समन्वयक एक्शनऐड ज़हीर आलम, सीओ स्काउट गाइड गिरिराज सिंह थे।

युवा उत्सव में 6 तरह की प्रतियोगिताओ का थीम – अपनी परंपरा एवं विरासत पर गर्व करे पर जैसे मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला प्रतियोगिता , कविता लेखन , भाषण प्रतियोगिता , युवा संवाद (इंडियाञ्च2047) जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे निर्णायकगण के रूप में विभिन्न विषय के प्रभावशाली विशेषज्ञों द्वारा परिणाम निर्धारित किया गया।

इसमें प्रोफेसर डॉ.सीमा वर्मा, डॉ.रामावतार मीना, डॉ.अभिलाषा जैन, डॉ.मोहन लाल शर्मा, डॉ.नरेश वर्मा, डॉ.प्रणु शुक्ला, डॉ.राशिद मिया, डॉ.कजोड लाल बैरवा, डॉ.सोनलता बडगोत्या, डॉ.महेश कुमावत, डॉ.रजनी तसीवाल, डॉ.अजय मीना, डॉ.सौअत अली खान , डॉ.समीर पालीवाल, डॉ.पी.एम. वर्मा, डॉ.रेणु वर्मा, डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ.अनुपमा कौशल उपस्थित थे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल ने युवाओं को संबोधित करते हुए अपनी परंपरा एवं विरासत को मुख्य आधार बनाते हुए अपने भारत की सृजनात्मकता पर प्रकाश डाला साथ ही नेहरु युवा केंद्र टोंक के कार्यक्रम को भी सराहा । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई एवं विजेताओ को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी महावीर सिंह ने किया।

कार्यक्रम प्रबंधन कार्यालय एपीए तुलसीराम मीना एवं नेहरु युवा केंद्र के समस्त वालंटियर्स द्वारा किया गया। अंत में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार द्वारा सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में अनुराधा अग्रवाल, सबाहत खान, इशू चौधरी , मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देशराज कीर, कौशल गुर्जर, अभिषेक वर्मा, पेंटिंग प्रतियोगिता में ख़ुशी शर्मा, राहुल बैरवा, अफ्शा खान, कविता लेखन प्रतियोगिता में लता तमोली, आकाश बैरवा, मानवी चतुर्वेदी, युवा संवाद प्रतियोगिता में दीपक असवाल, प्रिया शर्मा, सूर्यप्रकाश सैनी, अभिषेक पालीवाल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में वनस्थली ग्रुप, ए.एम. डांस एकेडमी ग्रुप, सोना सैनी उनियारा ग्रुप विजेता रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.