उम्र 21 साल और खुराक 40 रोटी,10 प्लेट चावल, 80 लिट्टी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पटना/बक्सर । कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर मे बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं को लेकर घटनाएं सुनने और देखने को मिल रही है लेकिन देश मे एक क्वारंटाइन सेंटर इन दिनो चर्चा का केन्द्र बना हुआ है क्योकि रहां क्वारंटाइन हुआ एक 21 साल का युवक अकेला 10 लोगो जितना खाना खा रहा है ।

उसकी खुराक 40 रोटी और 80 लिट्टी व 10 प्लेट चावल है । जी हां आप भी चौंक गए होंगे लेकिन यह सत्य है । घटना है पटना के बक्सर के मंझवारी के राजकीय बुनियादी विद्यालय में बने क्वारेंटाइन केंद्र की जहां प्रवासियों को ठहराया गया है और उनमे एक 21,साल का युवक अनूप पुत्र गोपाल ओझा निवासी बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड का खरहाटांड़ गांव ।

यह युवक रोजी रोटी की तलाश मे राजस्थान गया था लेकिन लाॅकडाउन के कारण ढेड माह राजस्थान मे ही फंस गया और अब गांव के दिया आया तो उसे क्वारंटाइन किया है । यहा अनूप भोजन मे 40 रोटी बिहार के मशहूर भोजन यानी लिट्टी-चोखा करीब 80 तथा 10 प्लेट चावल की अकेले ही खा वहा है इसकी खुराक देख सभी दंग है यहा तक की खाना बनाने वाला परेशान है और जब और गडबडी की आशंका की शिकायत अधिकारियो तक पहुंची तो वहां के अंचलाधिकारी देखने आए और दंग रह गए बाद मे पडताल के बाद क्वारंटाइन सेंटर के कर्मियों को भरपूर भोजन देने के निर्देश दिये ।

इस क्वारंटाइन सेंटर मे 87 जने क्वारंटाइन है इनके लिए 100 से अधिक भोजन बनाना पड रहा है । बताते है की शर्त लगाने पर अनूप 100, समौसे तक खा जाता है

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम