विद्यार्थी परिषद ने पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

सीएम गहलोत के नाम खुला पत्र 


Udaipur News। राजस्थान में बढ़ रही महिला अत्याचार, दुष्कर्म, यौन शोषण की वारदातों पर रोष जताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी के साथ पुतला फूंक कर सीएम के नाम खुला पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महानगर मंत्री वेदांग अग्रवाल ने बताया कि प्रांत मंत्री जयेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बढ़ते अपराधों पर अंकुश के लिए त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। जोशी ने कहा कि अभी थोड़े समय पहले ही बारां में बलात्कार की घटना को भी सरल लहजे में हाथरस की घटना से तुलना करते हुए कह दिया गया कि बारां में बलात्कर की घटना हाथरस की घटना से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि घटना की तुलना करने के बजाय अपराध को अपराध की दृष्टि से ही देखा जाना चाहिए एवं कठोरता पूर्ण कार्यवाही करनी चाहिए। राजस्थान में पिछले 8 महीनों में 3500 के करीब मामले बलात्कार के दर्ज हुए हैं। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अपराध के 41550 मामले दर्ज हुए हैं। अभी करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना ने भी सभी को झकझोर कर रख दिया है। 

विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि सुशासन एवं आम व्यक्ति, महिलाओं, बच्चों के कानूनी अधिकारों को सुरक्षित किया जाए या सरकार इस्तीफा दे। अगर मुख्यमंत्री जल्द से जल्द इसको लेकर कर्रवाई नहीं करते तो परिषद इसको लेकर पूरे प्रदेश में और उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारि राज्य सरकार की होगी। 

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह राणा, सुविवि इकाई अध्यक्ष मिलिंद पालीवाल, प्रांत विश्विद्यालय प्रमुख हिमांशु बागड़ी, महानगर सहमंत्री नरेश  विश्नोई, कार्यालय मंत्री अभिषेक मेहता, गुरु नानक इकाई अध्यक्ष निशा सोलंकी, रिया जैन, मानसी, सूर्यप्रताप सिंह, निखिल सेन, सौम्य खंडेलवाल, ध्रुव शर्मा, हेमंत सिंह पंवार, विनय वर्मा, प्रतीक माहेश्वरी, मुकुल नागदा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।