
Udaipur News । झीलों के शहर उदयपुर के बाशिन्दों के साथ शनिवार की सुबह कुहासे ने गुड माॅर्निंग की। हालांकि, शुक्रवार से ही बादल छाने, बूंदाबांदी और रिमझिम होने से धुंध छाई हुई थी, लेकिन शुक्र-शनि की रात को पारा इतना गिरा कि उदयपुर के तीतरड़ी जैसे खुले क्षेत्रों में बने मकड़ी के जाले भी बर्फ की परत से ढंक गए। सुबह-सुबह दस फीट दूरी पर भी साफ दिखाई देने की स्थिति नहीं थी। वाहनों की विंडस्क्रीन पर भी ओस की बूंदें जमी हुईं नजर आईं। गौरतलब है कि मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले दिन का पारा साढे़ 6 डिग्री की गिरावट साथ 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शुक्र-शनि की रात के तापमान में भी गिरावट बताई गई है।