उदयपुर कलेक्टर देवड़ा ने सबसे पहले टीका लगवाकर दूसरे चरण का किया आगाज

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Udaipur News। उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज गुरुवार को सबसे पहले जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने टीका लगवाकर किया। उनके बाद एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर व फिर एडीएम सिटी अशोक कुमार ने टीका लगवाया।

 

सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि द्वितीय चरण में  राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एवं स्थानीय निकायों से जुड़े लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को संदेश दिया है कि कोरोना का टीका पूर्णता सुरक्षित है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यह टीका लगवाएं।
दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10 बजे आरएनटी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में हुई। दूसरे चरण के इस टीकाकरण अभियान के लिए फ्रंटलाइंस वर्कर्स का डाटा कोविन  सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा चुका है।

पहले दिन जिले के राजस्व विभाग से जुड़े 850 अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 16 सेशन साइट तैयार की गई हैं। 5 एवं 6 फरवरी को स्थानीय निकायों के 2597 लाभार्थियों का टीकाकरण करने करने के लिए 15 सेशन साइट तैयार की गई हैं। इसी क्रम में 6 एवं 7 फरवरी को पुलिस विभाग के 2979 अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम