उदयपुर की 20 पंचायत समितियों पर बराबर बंट गई भाजपा-कांग्रेस

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Udaipur News। पंचायत चुनाव की मंगलवार सुबह से शुरू हुई मतगणना के बाद पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम आ गए हैं। उदयपुर में 20 पंचायत समितियां हैं जिनमें से 9 पंचायत समितियों में भाजपा, 9 पंचायत समितियों में कांग्रेस, एक पंचायत समिति भीण्डर में जनता सेना आगे रही है, जबकि एक पंचायत समिति ऋषभदेव में भाजपा-कांग्रेस-निर्दलीय को बराबर-बराबर सीटें मिली हैं।

पंचायत समिति सेमारी की कुल 15 सीटों में से 8 भाजपा, 6 कांग्रेस व 1 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति सलूम्बर की कुल 21 सीटों में से 11 भाजपा, 10 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति झल्लारा की कुल 15 सीटों में से 5 भाजपा, 8 कांग्रेस व 2 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति वल्लभनगर की कुल 19 सीटों में से 10 भाजपा, 8 कांग्रेस व 1 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति कुराबड़ की कुल 15 सीटों में से 9 भाजपा, 5 कांग्रेस व 1 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति ऋषभदेव की कुल 21 सीटों में से 7 भाजपा, 7 कांग्रेस व 7 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति सराड़ा की कुल 15 सीटों में से 6 भाजपा, 9 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति भीण्डर की कुल 19 सीटों में से 3 भाजपा, 3 कांग्रेस व 13 निर्दलीय (जनता सेना) के खाते में गई है। पंचायत समिति सायरा की कुल 17 सीटों में से 9 भाजपा, 8 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति नयागांव की कुल 15 सीटों में से 4 भाजपा, 8 कांग्रेस व 3 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति गिर्वा की कुल 29 सीटों में से 11 भाजपा, 18 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति खेरवाड़ा की कुल 17 सीटों में से 5 भाजपा, 8 कांग्रेस व 4 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति जयसमंद की कुल 15 सीटों में से 4 भाजपा, 10 कांग्रेस व 1 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति गोगुन्दा की कुल 17 सीटों में से 11 भाजपा, 6 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति कोटड़ा की कुल 19 सीटों में से 11 भाजपा, 8 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति फलासिया की कुल 19 सीटों में से 6 भाजपा, 8 कांग्रेस व 5 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति झाड़ोल की कुल 21 सीटों में से 9 भाजपा, 10 कांग्रेस व 2 निर्दलीय के खाते में गई है। पंचायत समिति लसाड़िया की कुल 15 सीटों में से 11 भाजपा, 4 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति मावली की कुल 25 सीटों में से 10 भाजपा, 15 कांग्रेस के खाते में गई है। पंचायत समिति बड़गांव की कुल 15 सीटों में से 8 भाजपा, 6 कांग्रेस व 1 निर्दलीय के खाते में गई है।
परिणाम आने के साथ ही प्रधान-उपप्रधान के दावेदारों की गहमागहमी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ पंचायत समितियों में पूर्व विधायकों ने भी चुनाव लड़े हैं जिनमें मावली से पुष्कर डांगी, गिर्वा से सज्जन कटारा, सराड़ा से बसंती देवी मीणा शामिल हैं। तीनों कांग्रेस से हैं और इन तीनों ही पंचायत समितियों में कांग्रेस ने बहुमत प्राप्त किया है। ऐसे में इन तीन पंचायत समितियों में इन तीनांे के प्रधान बनने की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम