उदयपुर के तीन निकाय अध्यक्षों में भाजपा-कांग्रेस-जनता सेना बराबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News। उदयपुर जिले की तीन नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पदों पर बहुमत वाले पक्षों के प्रत्याशी काबिज हुए हैं। किसी भी तरह की भितरघात जैसी बात कहीं सामने नहीं आई है, जैसी की राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे थे।

सबसे चर्चित उदयपुर जिले की भीण्डर नगर पालिका में जनता सेना की निर्मला भोजावत अध्यक्ष बनी हैं। भोजावत को 13 वोट तो निर्दलीय लता चौबीसा को 10 वोट मिले। भाजपा के दो पार्षदों ने मतदान नहीं किया। जीत के बाद भीण्डर के रावलीपोल पर आतिशबाजी हुई और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां पर निर्दलीय के रूप में जनता सेना के प्रत्याशियों ने 25 में से 13 सीटें जीती थीं, लेकिन पिछले दिनों भाजपा-कांग्रेस के हाथ मिलाने और जनता सेना के किसी प्रत्याशी को तोड़े जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर था, जिसे रविवार को आए परिणाम ने धराशायी कर दिया।

इसी तरह, सलूम्बर में कांग्रेस के प्रद्युम्न जैन को 17 मत मिले तथा भाजपा के प्रभु लाल जैन को 8 मत मिले। कांग्रेस के प्रद्युम्न जैन 9 मत से विजय घोषित किये गए। नगर पालिका की 25 सीटों में से कांग्रेस 15, भाजपा 8 व निर्दलीय 2 सीटों पर काबिज हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार प्रद्युम्न जैन को दो निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिलने 17 मत मिले। इसी तरह, उदयपुर जिले की फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका में भाजपा की मंजू अध्यक्ष पद निर्वाचित हुई हैं। उनको 14 तो कांग्रेस की नंदिनी को 11 वोट मिले।

राजसमंद नगर परिषद में कांग्रेस के अशोक टांक सभापति तो देवगढ़ नगर पालिका में भाजपा के शोभालाल रेगर अध्यक्ष बने हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम