उदयपुर घटना – CM गहलोत व डोटासरा मिले कन्हैया के परिजनो से, मौन जुलूस मे उमडा सैलाब, पथराव, गुजरात ने रोडवेज बंसे की बंद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

उदयपुर/ भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले दो मुस्लिम युवकों द्वारा टेलर कन्हैया लाल तेली की निर्मम हत्या के बाद उदयपुर आज तीसरे दिन भी बंद रहा तथा सर्व समाज द्वारा आज विशाल मौन जुलूस निकाला गया इस जुलूस पर पथराव होने का समाचार है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिवंगत कन्हैया लाल के परिजनों से मिले और सांत्वना दी।

51 लाख का दिया चैक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ डोडा सरा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव राजस्व मंत्री रामलाल जाट चीफ सेक्रेटरी ऊषा शर्मा डीजीपी मोहनलाल लाठर भी दिवंगत परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को का 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि एनआईए एक माह के अंदर इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाएं उन्होंने कहा कि एनआईए को सोचना चाहिए कि प्रदेश के लोगों की भावना क्या है मुख्यमंत्री गहलोत ने सवाल के जवाब में कहा कि कन्हैया को सुरक्षा में चूक हुई या नहीं कहां कमी रही किसकी गलती थी यह सब NIA की जांच में सामने आ जाएगा और हमको एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए।

मौन जुलूस पर पथराव

दूसरी ओर इस तालिबानी हत्याकांड के विरोध में बुक आज सर्व समाज की ओर से एक मौन जुलूस निकाला गया जो टाउन हॉल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन के बाद कलेक्टर से रास्ते लौटते समय दिल्ली गेट चौराहे पर इस मौन जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बनने उन युवकों पर डंडे बसाकर खदेड़ दिया पथराव किसने किया इस संबंध में पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए हैं।

गुजरात रोडवेज ने राजस्थान मे की बसे बंद

राजस्थान और उदयपुर में घठित इस घटनाक्रम को लेकर गुजरात परिवहन की बसों ने राजस्थान में आवागमन पर रोक लगा दी है तथा गुजरात रोडवेज की जितनी भी बसें राजस्थान में है हम सब को भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ले लिया है गुजरात की सरकारी बसों के अलावा निजी बसें यथावत चलेगी आज गुजरात रोडवेज की बस ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान जाने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी नहीं रोक दिया और वहां से यात्रियों को राजस्थान जाने वाली दूसरी बस में बिठा कर गंतव्य तक पहुंचाया।

इन जिलो के शहरो मे बंद

उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड (कन्हैया लाल तेली टेलर) के बाद पूरे राजस्थान में आम जनता में जबरदस्त आक्रोश है और आज तीसरे दिन भी लगातार प्रदेश में अलग-अलग जगह धरना प्रदर्शन बंद रहा आज प्रदेश के जयपुर पाली कोटा जालौर उदयपुर जैसलमेर करौली भीलवाड़ा जिलों में कई शहर बंद रहे और धरना प्रदर्शन दिया गया।

फेक्ट्री सीज

कन्हैया लाल की हत्या में सूर्य का इस्तेमाल किया गया वह छुरा(गंडासा) आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद ने स्वयं जिस फैक्ट्री में बनाया था तथा हत्या के बाद इसी फैक्ट्री में वीडियो बनाकर वायरल किया था उस फैक्ट्री को भी आज जांच एजेंसी ने सील कर दिया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम