पैंथर के हमले से दो भाई लहूलुहान, ग्रामीणों ने पीछा कर भगाया

आमेट। थाना क्षेत्र के गोवल में गुरुवार सुबह खेत पर रिजका लेने गए दो किसान भाईयों पर पैंथर ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पैंथर के हमले से घायलों की चीख सुन कर आस पास के खेतों पर कार्य  कर रहे अन्य किसान दौड़ आए और होहल्ला करते हुए आए तो पैंथर जंगल की तरफ भाग गया। बाद में गंभीर घायल गोवल निवासी बाबूलाल सालवी व उसके छोटे भाई राजू लाल को तत्काल आमेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार कराया गया। घटना के बाद आमेट तहसीलदार किशन लाल मीणा ने गोवल में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की जानकारी दी। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से बात कर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए ।