टैंकर व ट्रक में  भिडंत , लगी भीषण आग दो जने झुलसे

भादसोडा(नरेंद्र सेठिया)/ उदयपुर – चित्तौडगढ मार्ग पर स्थित नरदारी के समीप एक ट्रक ने आगे चल रहे टैंकर को टक्कर मार देने से टैंकर में आग लग गई और इस आग से दो जने जिंदा जलने से बच गए लेकिन वह झुलसे गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर क्षेत्र के निर्धारित के समीप एनएच 76 पर शुक्रवार को चित्तौड़ से उदयपुर की तरफ जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर को उसके पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर लगा दी।

जिसके कारण पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में आग लग गई आग लगते ही जोर का धुआं उठने लगा एवं आसपास के लोग दौड़ पड़े एवं ट्रक में फंसे ड्राइवर एवं खलासी को निकालने का प्रयास किया तब तक दोनों व्यक्ति बुरी तरह जल चुके थे ।

दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए चित्तौड़ भेजा गया तथा सूचना पर भादसोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए बंद करवाया एवं सांवरिया जी से चित्तौड़गढ़ से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर के आग पर काबू पाया।