Udaipur/ रात को बदमाशों ने धावा बोला कर दी लूट की बड़ी वारदात ,करीब 2 करोड़ लूट

बैग लूटे

Udaipur News । उदयपुर जिले के भीण्डर के कानोड़ कस्बे में सोमवार रात को लूट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। बदमाश कस्बे में नगर सेठ कहे जाने वाले उम्रदराज व्यक्ति को बंधक बनाकर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। लूट करीब 2 करोड़ की बताई जा रही है। 

उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रहने वाले सोहनलाल के घर बीती रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया। लाखों रुपये की नकदी,चांदी व सोने के लाखों रुपये के जेवर उड़ा ले गए। सुबह इस घटना की सूचना फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कानोड़ थाने के सीआई तेज सिंह सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक है और ब्याज पर पैसा देने का भी काम करता था। 

हिन्दुस्थान समाचार