राजस्थान में पाक की जीत पर जश्न मनाना व स्टेटस लगाना शिक्षिका को पड़ा महंगा, निकाला नौकरी से

उदयपुर/ झीलों की नगरी उदयपुर में एक शिक्षिका को क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

रविवार को T-20 मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला था।

राजस्थान में पाक की जीत पर जश्न मनाना व स्टेटस लगाना शिक्षिका को पड़ा महंगा, निकाला नौकरी से

नफीसा ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ वी जोन का जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की जब एक अभिभावक ने शिक्षिका से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती है तो नफीसा ने हां में जवाब दिया व्हाट्सएप पर शिक्षिका के स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन एक शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया ।