राजस्थान में भाजपा का भविष्य बहुत दूर तक उज्जवल दिखाई देता है, मिशन 2023 फतह करेंगे: डॉ. सतीश पूनियां

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के मार्गदर्शन में कुंभलगढ़ में आयोजित हुई भाजपा चिंतन बैठक, मिशन 2023 और प्रदेशभर में संगठन की आगामी कार्ययोजना के बारे में कुंभलगढ़ में मीडिया से बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, वीर योद्धा महाराणा कुंभा का यह अजेय किला , वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म हुआ वह धरती अपने आपमें आस्था का केंद्र है और आस्था के केंद्रों में नई ऊर्जा मिलती हैl

डॉ. पूनियां ने कुम्भलगढ़ में भगवान परशुराम की तपोभूमि ग्राम उदावड़ में भगवान परशुराम महादेव के दर्शन कर प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की एवं भाजपा के मिशन 2023 के सफल होने का आशीर्वाद लिया।

चिंतन बैठक के दूसरे दिन प्रातः निरोगी स्वास्थ्य व स्वस्थ मन के संदेश के साथ वरिष्ठ नेताओं ने योग कियाl

डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में

डॉ. पूनियां ने कहा कि, हम राष्ट्रवाद और अंत्योदय के विचारों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए कार्य करते हैंl राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के मार्गदर्शन में हम सभी को नई ऊर्जा मिली हैl

मिशन 2023 का पार्टी का जो लक्ष्य है वह यह है कि जो परसेप्शन है कि एक बार सत्ता में भाजपा और एक बार कांग्रेस इस धारणा को जनता के आशीर्वाद से खत्म करेंगे, हमेशा राजस्थान में भाजपा की सरकार बने, इसके लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैंl भाजपा संगठन की खूबियों से सत्ता में आना चाहती है, इस कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है l

संगठन और सशक्त बनेगा, राजनीतिक मुद्दों पर हम लोग और मुखर होंगे, मुझे राजस्थान में भाजपा का भविष्य बहुत दूर तक उज्जवल दिखाई देता है, हम लोग पार्टी के मिशन 2023 को फ़तह करने के साथ ही पुरानी धारणा को तोड़कर जनता के आशीर्वाद से हमेशा भाजपा राजस्थान में सत्ता पर काबिज रहे, इस दिशा में पार्टी कार्य कर रही हैl

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुलाई गई कैबिनेट बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री ठीक तरीके से काम करेंगे तो राजस्थान की जनता का भला हो जाएगा, नहीं तो पिछले ढाई सालों में उन्होंने किसान और युवाओं के साथ वादाखिलाफी के अलावा कुछ नहीं कियाl

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चिंतन बैठक पार्टी की निरंतर और नियमित गतिविधि का हिस्सा है, यह सकारात्मक है कि लंबे समय हम सभी लोग एक साथ बैठते हैं तो चिंतन बैठक में जो मंथन होता है उससे अमृत ही निकलता है, पार्टी के लिए दूरगामी तरीके से भविष्य की महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का हमें मार्गदर्शन मिला
और राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आगामी कार्ययोजना के बारे में चर्चा कीl

प्रदेश में संगठन की एक समर्पित टीम है, जिसमें कोर कमेटी के सदस्य, संभाग प्रभारी, महामंत्री, इन सभी के साथ संवाद कर पार्टी के नीचे तक के संगठन की समग्र चर्चा कीl

इन दिनों सशक्त मंडल अभियान और सेवा और समर्पण अभियान चल रहे हैं और आने वाले समय में मिशन 2023 के लिए राजनीतिक तौर पर कौनसे मुद्दे प्रमुख होंगे, उन पर हमें अभी से कार्य करना हैl

चिंतन बैठक में समग्र तरीके से पूरे राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों की, जिलों की, और संभागों की समीक्षा हुई है और इस समीक्षा के बाद जो एक्शन प्लान बनेगा, उसको हम धरातल पर लागू करेंगेl संगठन के कार्यों की समीक्षा और मिशन 2023 इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चिंतन बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गईl

पार्टी को पूरे प्रदेश में भौगोलिक और सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने, पार्टी को संभागों में और अधिक मजबूत करने, जिलों का संगठन और मजबूत हो, मंडल सशक्त हों और बूथों पर भी नीचे तक मजबूती हो, पन्ना इकाइयां मजबूत हों इत्यादि विषयों पर भी चर्चा हुईl

भाजपा की सरकार बनने पर कुंभलगढ़ से लेकर पूरे मेवाड़ क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, इस क्षेत्र के ऐतिहासिक, पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगाl

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम