राजस्थान के इस स्कूल मे कोरोना विस्फोट शिक्षिका के बाद 28 विद्यार्थी भी आए पॉजिटिव मचा हड़कंप

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

उदयपुर।राजस्थान में कोरोनावायरस का तीसरी लहर एक बार फिर बढ़ने लगी है और आज झीलों की नगरी उदयपुर में एक विद्यालय में शिक्षिका के कोरोना संक्रमित होने के बाद कराए गए बच्चों की जांच में एक साथ 28 विद्यार्थी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

पूरा प्रशासनिक अमला स्कूल में पहुंच गया तथा आसपास के एरिया को विशेष करके जांच कराई जा रही है बताया जाता है कि हिरण मगरी अंबा माता स्थित प्रज्ञा चक्षु अंध उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 दिन पहले एक शिक्षिका के पॉजिटिव आने पर कल स्कूल के विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए थे।

जिसकी आज अभी आई रिपोर्ट में 28 विद्यार्थी एक साथ पॉजिटिव निकले एक साथ 28 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने से जहां स्कूल में और अभिभावकों में हड़कंप मच गया वहीं जिला प्रशासन भी एकदम सकते में आ गया है। सूचना मिलते ही तत्काल जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा व प्रशासनिक अधिकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सहित अमलापुरा स्कूल पहुंचा और बच्चों के सैंपल लेने के साथ ही आसपास के लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है तथा एरिया को सील कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम