पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीण गुस्साए

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Udaipur News। उदयपुर जिले के सायरा थाने में लालाराम गरासिया नाम के व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत की जानकारी सामने आई है। इसके बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। स्थिति को संभालने के लिए 4 थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार लाला राम गरासिया को गिरफ्तार नहीं दर्शाया गया था। उसे किसी मामले में हिरासत में रखा गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लालाराम को अवैध रूप से हिरासत में रखा और मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले में डिप्टी प्रेम धणदे का कहना है कि लालाराम गरासिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन थाने में तबीयत खराब हो गई जिस पर उसको हॉस्पिटल ले जाया गया। हाॅस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर परिजन और ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम