पंचायत चुनाव– कांग्रेस नेता की पत्नी के लिए भाजपा प्रत्याशी पर फार्म उठाने का दबाव,ऑडियो वायरल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News ।  गांवों की सरकार चुनने के माहौल के बीच उदयपुर के सलूम्बर में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में आवाज कथित रूप से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की पत्नी व सलूम्बर की पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा की बताई जा रही है। वे भाजपा प्रत्याशी के पिता को फाॅर्म उठाने के लिए कह रही हैं। इस ऑडियो के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में ही रोष नजर आ रहा है। वे यह भी कटाक्ष करने लगे हैं कि क्या पूरा परिवार ही सभी राजनीतिक पदों पर आसीन होना चाहता है, सांसद भी वही, विधायक भी वही, प्रधान भी वही, कांग्रेस में और कार्यकर्ता क्या करेंगे।

दरअसल, वायरल ऑडियो में जिस महिला की आवाज है वह महिला सराड़ा पंचायत समिति के वार्ड 6 खरबर से कांग्रेस की पंचायत समिति सदस्य के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रियंका कुमारी के पिता नारायण लाल मीणा पर बेटी का फाॅर्म उठा लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इसी वार्ड से पूर्व विधायक बसंती देवी भी पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं। ये कॉल भाजपा के सोशियल मीडिया ग्रुपों में वायरल होने से भाजपाइयों में जबरदस्त आक्रोश है।

बसन्ती देवी सराड़ा प्रधान की प्रबल दावेदार हैं, वहीं खरबर उनका गृहक्षेत्र होने से वहां कांग्रेस का दबदबा भी है, ऐसे में यह विश्वास करना भी मुश्किल हैं कि वे ऐसा कोई काॅल कर सकती हैं। लेकिन, इस तरह का ऑडियो वायरल हो रहा है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

भाजपा के सराड़ा मण्डल अध्यक्ष पंकज चैबीसा का कहना है कि इस तरह से दबाव बनाना गलत है, यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम