
उदयपुर/ यूएई मे चल रहे T-20 क्रिकेट के विश्व कप मुकाबलों के दौरान रविवार 24 अक्टूबर को वह भारत पाक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाली झीलों की नगरी उदयपुर की शिक्षिका को पुलिस ने राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भाषण या ऐसा कार्य करने के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया ।
उदयपुर स्थित नीरजा मोदी स्कूल मैं बतौर शिक्षिका नफीसा अटारी ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने के मामले में बजरंग दल की ओर से अंबामाता थाने में शिक्षिका नफीसा अटारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । पुलिस ने 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भाषण जाए ऐसा कार्य करना) के तहत मामला दर्ज कर आज कार्रवाई करते हुए शिक्षिका नफीसा अटारी को गिरफ्तार कर लिया है ।
शिक्षिका नफीसा अटारी में पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने मजाक में यह पोस्ट कर दिया था इसके लिए सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांग चुकी है पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करने या देश के विरुद्ध पोस्ट करने का इरादा नहीं था ।
विदित है कि सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट के बाद नीरजा मोदी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका नफीसा अटारी को स्कूल मे नौकरी से भी निकाल दिया था ।