पैंथर देख लोगों उड़े होश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur। सुबह-सुबह खेतों में शौच करने की आदत कभी-कभी खतरनाक भी हो सकती है। ऐसा ही वाकिया शनिवार सुबह उदयपुर जिले के एक गांव में हुआ जब सुबह-सुबह खेतों में शौच करने जा रहे लोगों को झाड़ियों में पैंथर (Panther) फंसा दिखा और उन्हें उलटे पांव घरों की ओर दौड़ना पड़ा।

पैंथर के हमले की घटनाओं की खबरों के बीच शनिवार सुबह उदयपुर जिले के सलूम्बर (Salumbar) से खबर आई है कि एक पैंथर कंटीली झाड़ियों में फंस गया है। रात से ही फंसा यह पैंथर लगातार करार रहा है। अब ग्रामीणाें की सूचना पर वन विभाग (Forest department) की रेस्क्यू टीम (Rescue team) मौके पर पहुंच रही है।

रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुर जिले के सलूम्बर ब्लॉक के डाल ग्राम के डांगीवाड़ा ग्राम पंचायत के कजलिया फला में खेतों में लोगों ने एक पैंथर को शनिवार सुबह कंटीली झाड़ियों में फसा हुआ देखा।

यह रात को ही फंस गया था। सुबह खेतों में शौच करने गए ग्रामीणों ने देखा तो उलटे पांव वापस अपने घरों की ओर भागे। फिलहाल पैंथर झाड़ियों में रात से पड़ा हुआ है। मौके पर वन विभाग की टीम, ग्रामीण व सलूम्बर थाना पुलिस मौजूद है। वहीं पैंथर को रेस्कयू करने के लिये उदयपुर से टीम रवाना हो गई है।

News Topic :Panther,Salumbar, Forest department ,Rescue team

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम