नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर मंड़ल बोर्ड में नए सदस्य नियुक्त

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फ़ोटो- श्रीसेठ सांवरिया

राजसमंद (नाथद्वारा) / नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर अधिनियम 1959 के तहत राज्य सरकार के शासन सचिव ने राज्यपाल के आदेश पर 10 सदस्यों को नियुक्त किया है। इसमें राजस्थान के तीन सदस्य, गुजरात से दो सदस्य, महाराष्ट्र से तीन सदस्य और अन्य राज्य से दो सदस्य नियुक्त किए है। तीन साल के लिए बोर्ड में सदस्य नियुक्त किए गए है तथा अभी भी गुजरात से एक पद रिक्त है ।

राज्यपाल के आदेश से शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने आदेश जारी कर बताया कि महाराष्ट्र से परेश पारिख, मुंबई से सुरेश पी सांघवी और विनोद गोरडिया को नियुक्त किया है। इसी तरह गुजरात से रिलांयस समूह की कोकिला डी अम्बानी और परिमल नथवानी को नियुक्त किया है। राजस्थान से महेन्द्रसिंह सिंघवी, मिराज समूह के मदनलाल पालीवाल और चन्द्रेश झवेरी को नियुक्त किया गया। अन्य राज्य से शिवचरण और राजेश कापडिया को सदस्य बनाया गया है ।

विदित है कि बोर्ड में पदेन अध्यक्ष श्रीजी मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज है। वर्तमान राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पदेन सदस्य और मंदिर सीईओ जितेंद्र ओझा पदेन सचिव होंगे। आईएस राजीव महर्षि और महाराष्ट्र के बिल्डर निरंजन हिरानंदानी को हटाया गया है। करीब 20 सालों से रिलायंस समूह की कोकिला अंबानी बोर्ड में सदस्य है।

मंदिर सीईओ जितेंद्र ओझा ने बताया कि 5 अक्टूबर 2018 के बाद नए बोर्ड का गठन हुआ है। बोर्ड का गठन तीन साल के लिए होता है ।

बोर्ड में कुल 13 सदस्य और मंदिर सीईओ सचिव होता है। इस बार सरकार ने 10 सदस्यों को नियुक्त किया है । गुजरात से एक पद रिक्त रहा है। उपाध्यक्ष पद पर सरकार द्वारा अलग से आदेश जारी कर नियुक्ति दी जाएगी। मंदिर के तिलकायत पदेन अध्यक्ष होते है। राजसमंद कलेक्टर पदेन सदस्य और मंदिर सीईओ पदेन सचिव होते है ।

मंदिर सीईओ के अनुसार मार्च माह में मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य की बजट बैठक होगी। आगामी बोर्ड बैठक नाथद्वारा में होना प्रस्तावित है। बैठक में मंदिर के आय और व्यय सहित विकास कार्यो की रुप रेखा तैयार की जाएगी। बैठक में बोर्ड के सभी सदस्यों की मौजूद रहने की संभावना है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम