नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Udaipur news । दिव्यांग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे स्वयंसेवी संगठन नारायण सेवा संस्थान की ओर से 35वां सामूहिक विवाह समारोह 27 दिसम्बर को किया जाएगा। उदयपुर में होने वाले इस समारोह में सादगीपूर्ण और गरिमामय तरीके से दिव्यांग और वंचित वर्ग के लोगों का विवाह कराया जाएगा। कोविड -19 से संबंधित प्रोटोकॉल के कारण इस बार समारोह में केवल रिश्तेदारों और जोड़ों के शुभचिंतकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। संस्थान की ओर से चलाए जा रहे ‘दहेज को कहें ना‘ अभियान को निरंतर गति देने के अभियान के तहत होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों के लिए संस्थान कन्यादान के रूप में घरेलू उपकरण और उपहार भेंट करेगा।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि किसी भी परंपरा या किसी भी संस्कृति में विवाह एक बहुत खास अवसर होता है। इसी सिलसिले में 18 वर्षों से सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन संस्था कर रही है। सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग और दिव्यांग लोगांे को अपना जीवनसाथी तलाशने में और एक नई जिंदगी की शुरुआत करने में सहायता मिलती है। संस्थान में हम मानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान और समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार है। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन वंचितों के जीवन में रोशनी लाने और उनके जीवन में थोड़ी-सी खुशियां लाने का एक सकारात्मक प्रयास है।
अग्रवाल ने बताया कि नवविवाहित दम्पति के लिए सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के प्रयास भी किए जाते हैं। उनके लिए निःशुल्क सुधारात्मक सर्जरी, कौशल विकास की कक्षाएं, उनकी प्रतिभा को निखारने वाली गतिविधियों के माध्यम से उनको अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास भी संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल है। सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और कई अन्य राज्यों के जोड़े शामिल होते हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम