मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि में नगर निगम चलाएगा ई-रिक्शा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Udaipur News । उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं नगर निगम मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में भी विभिन्न विकास कार्य करेंगे। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने रविवार को महापौर जीएस टाक से मुलाकात की। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि गत दिनों छात्र संघ कुलपति संवाद के दौरान छात्र नेताओं ने नगर निगम से सहयोग लेने की मांग की थी। इन्हीं कुछ मांगों को लेकर कुलपति ने महापौर से मुलाकात की एवं विस्तार से चर्चा की। महापौर ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से लेकर विश्वविद्यालय के अंदर तक ई रिक्शा चलाने पर सहमति जताई, साथ ही विभिन्न टूटी सडक़ों को मरम्मत करने का एवं विश्वविद्यालय के भीतर विभिन्न छात्रावासों एवं परिसरों का कचरा निस्तारण की पर भी सहमति जताई। 

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि भविष्य में नगर एवं नगरवासियों के विकास के लिए जरूरत पड़ेगी तो विश्वविद्यालय हमेशा तत्पर रहेगा साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम किए जाएंगे। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम