महात्मा गांधी जयंती पर उदयपुर के गुलाबबाग से कोरोना बचाव जनआंदोलन का आगाज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News। आज 2 अक्टूबर शुक्रवार को देश साबरमती के संत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा है। सभी जानते हैं कि देश ही नहीं पूरा विश्व इस साल कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उदयपुर में महात्मा गांधी को नमन करने साथ ही कोरोना महामारी से बचाव को जन आंदोलन बनाने की शुरुआत की गई। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों ने गुलाबबाग में सरस्वती भवन पुस्तकालय के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोरोना के खिलाफ गुलाबबाग में कोरोना से बचाव की जागरूकता के लिए मार्च शुरू किया गया। 

गुलाबबाग में प्रात: भ्रमण के लिए आए शहरवासियों से न केवल अभियान से जुडक़र जन-जन को मास्क पहनने के लिए आगे बढक़र बिना हिचकिचाए टोकने की अपील की गई, वहीं खुद जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मास्क नहीं पहनकर भ्रमण कर रहे शहरवासियों को हाथ जोडक़र मास्क दिया और अपने सामने ही उन्हें मास्क पहनने का आग्रह किया। बिना मास्क घूम रहे श्वेता जैन, प्रियांशु, गिनी व अन्य ने भी मास्क नहीं पहनने पर अपनी भूल को स्वीकार किया और स्वयं सहित अन्य परिचितों को भी मास्क के प्रति जागरूक करने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर उपमहापौर पारस सिंघवी, गांधी दर्शन समिति के पंकज शर्मा, अन्य सदस्य व अधिकारी – कर्मचारी भी थे। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम