
उदयपुर/ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सलूम्बर के नव निर्मित भवन का उदघाटन एवं सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे सलूम्बर के विधायक अमृत लाल मीणा ,भामाशाह दिनेश लढ्ढा ,विमल भट ,कृष्ण कान्त पानेरी सहित उपशाखा सलूम्बर की कार्यकारिणी के सदस्य ,ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने हवन में आहुतियां दी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द व्यास प्रदेशमहामंत्री ,विशिष्ठ अतिथि चन्द्र प्रकाश मेहता प्रदेश प्रतिनिधि ,देवीलाल पाटीदार संभाग संगठन मंत्री ,अम्बालाल कलाल ,दिनेश लढ्ढा, लव व्यास, नाथूलाल ,कृष्ण कान्त पानेरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल बया थे ।
उक्त समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मन्थन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन कमल आमेटा व मुकेश चाष्टा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने नवनिर्मित कार्यालय भवन का मोली बंधन खोल कर उद्घाटन किया।