हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों में कामगारों का टूल डाउन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News। उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी खनन कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों में बुधवार को कामगारों ने टूल डाउन कर दिया है। हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन की ओर से जारी की गई अपील में फिलहाल बुधवार का ही टूल डाउन है और मांगें नहीं माने जाने पर 25 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। वर्कर्स एसोसिएशन सहित हिन्दुस्तान जिंक के कामगारों के अन्य संगठनों ने भी इसका समर्थन किया है और पूरे संभाग में खदानों में कार्य सुबह से बंद है। इस सम्बंध में जिंक प्रबंधन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है।

हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के सदस्य के.एस. शक्तावत की ओर से की गई अपील में कहा गया है कि जिंक प्रबंधन लगातार कामगारों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है। फेडरेशन ने अपना 14 सूत्रीय मांगपत्र भी जारी किया है। इस मांग पत्र में स्थायी कामगारों के लिए लाइन आफ प्रमोशन रूल्स, टीए, मेडिकल, कुशल श्रेणी वेतन एक जुलाई 2018 से देने, कोरोना महामारी की लाॅकडाउन अवधि का ठेकेदारों द्वारा पूर्ण भुगतान, इस दरमियान निकाले गए श्रमिकों को पुनः रोजगार, कोरोना एकांतवास के दौरान का भुगतान, संविदा श्रमिकों को पूरे कार्यदिवस का रोजगार, खदानों की गहराई में कामगारों के स्वास्थ्य के मद्देनजर डीजल के बजाय विद्युत चलित मशीनों का रूपांतरण, लैड प्लांट में कार्यरत श्रमिकों की समुचित स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी, अन्य प्लांट में भी स्वास्थ्य मुआवजा राशि, स्वास्थ्य बीमा, श्रमिक श्रेणी के कार्य इंजीनियरों से कराने के बजाय श्रमिकों से ही कराने, विदेशी श्रमिकों को हटाकर स्थानीय को रोजगार देने, प्रोडक्शन इंसेंटिव पुनः लागू करने, 2019-20 का बोनस फेडरेशन से वार्ता कर भुगतान करने आदि की मांगें शामिल हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम