एक ही गली में 5 परिवार एक साथ पाॅजिटिव, मचा हडकंप

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News।  उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय कर लिया है। अब यदि एक ही गली के 5 परिवार और 15 से ज्यादा लोग 48 घंटे में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाते हैं तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने वाले क्षेत्र में अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी गतिविधियां बंद हो जाती हैं, एक तरह से कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा।

कोरोना की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू सहित चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि अब जिले में रोजाना 1500 सैंपल लिए जाएंगे। विशेष तौर से मावली, ऋषभदेव और खेरवाड़ा पंचायत समितियों में रोज सौ-सौ सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर विशेष निगरानी होगी। किसी के पाॅजिटिव आने पर उसके घर के सदस्यों के सैम्पल घर जाकर ही लिए जाएंगे तथा जहां तक संभव होगा उन्हें गृह एकांतवास में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर किसी गली में 48 घंटे के भीतर 5 परिवार और 15 सदस्य पॉजिटिव सामने आते हैं तो उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि उदयपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। लोगों की जागरूकता जरूरी है ताकि जो केस सामने आ रहे हैं उनको भी रोका जा सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम