
Udaipur News । उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे मार्ग पर आज दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिससे एक ट्रेलर में सवार चालक व खलासी की जलने से मौत हो गई, वही दूसरे ट्रेलर के चालक व खलासी ने कूद कर जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने का प्रयास किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेकरिया थाना अधिकारी शंकर लाल राव ने बताया की उखलियात टनल के निकट उदयपुर से टाइल्स बनाने की मिट्टी भरकर गुजरात की ओर जा रहा ट्रेलर सामने से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर से जा भिड़ा, जिसके बाद दोनों ट्रेलर के केबिन में आग लग गई जिससे पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक बिहार निवासी अमरेंद्र यादव व खलासी रोहित यादव की जलने से मौत हो गई।
शवो को बेकरिया सीएससी में रखवाया है, वही मामूली जले दो जनों को गोगुंदा सीएससी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।