चाहे टिकट उन्हें मिले या किसी और को, वे कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी नजर आएंगी – प्रीति शक्तावत

प्रीति शक्तावत
File Photo - प्रीति शक्तावत

उदयपुर । वल्लभनगर के दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत ने उपचुनाव में टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वे कांग्रेस आलाकमान के आदेश का पालन करेंगी। चाहे टिकट उन्हें मिले या किसी और को, वे कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी नजर आएंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शनिवार को उदयपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे, वे स्वयं कांग्रेस परिवार से ही आती हैं। फिलहाल उन्हें नहीं पता कि टिकट किसे मिल रहा है, लेकिन यदि उन्हें भी मिला तो वे पूरे कांग्रेस परिवार को साथ लेकर चलेंगी।

दिवंगत विधायक के अधूरे सपनों के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल और शिक्षा को लेकर दिवंगत विधायक के सपने थे। प्रीति शक्तावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वल्लभनगर के लिए कई सौगातें प्रदान कर यहां के विकास को आगे बढ़ाया है। यही नहीं, क्षेत्र की और भी जरूरतों के बारे में उन्होंने लिखित में पत्र मंगवाया है।

बीते साल के गहलोत-पायलट घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि असहमति तो परिवार में ही होती है। परिवार तो एक ही रहता है। कांग्रेस एक परिवार है और वे परिवार को साथ लेकर चलेंगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक के साथ वे स्वयं जनता की परेशानी में उनके साथ खड़ी रहीं। कोरोना काल में भी वे कई बार क्षेत्रवासियों की जरूरत होने पर उदयपुर आईं। आगे भी क्षेत्रवासियों की सेवा का क्रम जारी रहेगा।