बुजुर्ग को बंधक बना डेढ़ करोड़ की लूट का खुलासा, मुंबई की अन्ना गैंग के सरगना सहित 8 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Udaipur News। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में गत सप्ताह एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर आभूषण नगदी से डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा हुए मुंबई की अन्ना गैंग के सरगना सहित 8 जनो को जिनमे उदयपुर के युवक चेस गेम के सदस्य थे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए लूट की योजना उदयपुर के ही युवकों ने मुंबई की अन्ना गैंग के साथ मिलकर बनाई थी ।


एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि मद्रास की अन्ना गैंग के मुखिया हाल अंबेडकर नगर वेस्ट मुंबई निवासी शक्तिवेल कुमार (46) पुत्र तंगराज नाडर, वारदात के मास्टर माइंड धोलीमगरी घासा निवासी सुरेश डांगी (38) पुत्र देवाजी, अन्य साथी डूंगला चित्तौडग़ढ़ निवासी शांतिसिंह उर्फ शांतिलाल (24) पुत्र खेम सिंह मीणा, सतीश सिंह उर्फ नाना (27) पुत्र जेता मीणा, उदयपुर के रामा भागल कैलाशपुरी निवासी रोहित उर्फ हीरालाल (29) पुत्र धन्ना डांगी, किशनलाल उर्फ सुखलाल (33) पुत्र केशाजी डांगी, राजसमंद के केलवा निवासी श्रवण सिंह उर्फ करण (26) पुत्र मोहब्बत सिंह राव को गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों ने वारदात से करीब 4 महीने पहले ही इसकी योजना बना अगस्त में यहां आकर रैकी कर ली थी। मद्रास की गैंग और स्थानीय गैंग के कुल 10 बदमाशों ने 3 टीमें बनाई थीं। इसकी शुरुआत रोहित और सुरेश से हुई थी। रोहित, सुरेश, श्रवण उदयपुर संभाग के रहने वाले हैं और मुंबई में आइसक्रीम-डेयरी संचालक हैं। धंधे के दौरान ही रोहित की सुरेश और श्रवण से जान-पहचान हुई। चार महीने पहले सुरेश ने रोहित से कहा कि उसका बड़ी गैंग से संपर्क है, बड़ी वारदात कर अच्छा फायदा हो सकता है। कहीं बड़ी लूट की जा सकती हो तो ठिकाना भी पूछा। इसके बाद रोहित ने उदयपुर आकर शांतिलाल से मुलाकात की और बड़ी लूट के लिए ठिकाना पूछा। शांतिलाल ने कानोड़ के सोहन लाल की जानकारी दी। रोहित ने जानकारी सुरेश डांगी तक पहुंचाई। सुरेश ने मद्रास की अन्ना गैंग से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। अन्ना गैंग के शक्तिवेल के साथ अन्य 3 बदमाश अगस्त में कानोड़ आए और यहां रैकी की। पूछताछ में यह भी पता चला है कि अगस्त में भागने का सुरक्षित विकल्प नहीं होने से वारदात नहीं की गई। इस बार बदमाश 11 अक्टूबर को दोबारा उदयपुर आए। सभी इंतजाम होने पर वारदात को अंजाम दिया और पहले गुजरात और वहां से मुंबई फरार हो गए।

मास्टर माइंड सुरेश ने वलसाड़ में एक कमरा लिया हुआ है। वारदात के बाद सभी लोग वलसाड़ में बंटवारे के लिए मिले। इधर, उदयपुर पुलिस की टीमें आरोपितों की वलसाड़, सूरत, मुंबई के पनवेल, धारावी, अंधेरी क्षेत्र में लगातार तलाश कर रही थीं। पुलिस को मिले अहम सुराग पर टीम ने वलसाड़ में सुरेश के कमरे पर दबिश दी और वहां से शक्तिवेल और सुरेश डांगी को पकड़ा, वहीं से लूटे गए आभूषण और नगदी भी बरामद हुई। पुलिस की दूसरी टीम ने आरोपितों के नाम मिलते ही स्थानीय क्षेत्रों में दबिश देकर स्थानीय बदमाशों को पकड़ा और उनसे भी लूट का कुछ सामान बरामद किया।

गिरोह के मुखिया शक्ति वेल और वारदात के मास्टरमाइंड सुरेश डांगी के खिलाफ मुंबई के दादर थाना क्षेत्र में 2013 में 5 करोड़ की बड़ी डकैती करने का मामला दर्ज है। शक्ति वेल के खिलाफ मुंबई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नकबजनी और डकैती के अन्य वारदातों के मामले भी दर्ज हैं। आरोपित शक्तिवेल के अन्य साथी पनवेल मुंबई निवासी राजेश उर्फ राजू मराठा, तमिलनाडु हाल मुंबई निवासी मोहन और अप्पा मद्रासी की तलाश जारी है।

लूटे गए डेढ़ किलो सोने के आभूषण, 109 किलो चांदी के आभूषण और बर्तन व 1 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए गए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम