राजस्थान में यात्री बस से मिली 1200 किलो चांदी, इस खजाने का मालिक कौन पता नही, पुलिस कर रही…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उदयपुर/ निजी ट्रैवेल्स बसों के जरिए राजस्थान में सभी प्रकार की तस्करी और हवाला की नोटों का भी कारोबार बेधड़क चल रहा है मादक पदार्थों के तस्कर प्राइवेट बसों से मादक पदार्थ आसानी से लेख जाते हैं इसी तरह सोने चांदी की तस्करी कभी खेल अच्छी तरह बेरोक टोक जारी है देर रात उदयपुर शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक निजी ट्रैवल्स बस से करीब 12:00 सौ किलो से अधिक चांदी की सिल्लियां व जेवर बरामद की है जिसका धणी धोरी अभी तक कोई सामने नहीं आया है।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैलसिंह के अनुसार बस से लाखों रुपए की सिल्लियां-जेवर लाए जाने की सूचना मिली थी इस पर टीम समेत बलीचा बायपास पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने अहमदाबाद की तरफ से आ रही श्रीनाथ ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस रुकवाई और बस में तलाशी ली गई तो 1 टन से ज्यादा चांदी बरामद की गई है। पुलिस को बस से 1222 किलोग्राम यानी 1.22 टन चांदी जब्त की है। इसमें 450 किलो चांदी सिल्ली के रूप में मिली। वहीं, 772 किलो गहनों के रूप में चांदी मिली। पुलिस ने जब इसे जब्त कर लिया है। जब्त की गई चांदी की कीमत करीब 8 करोड बताई जा रही है ।।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में बस के चालक अहमदाबाद निवासी घेमर भाई को हीरा सब कोई लड़का पूछताछ की गई विस्तास में चालक ने बताया कि उक्त चांदी की सिलिया अहमदाबाद से ही बस में प्रदान की गई थी और इसे उदयपुर जयपुर नाथद्वारा और आगरा में अलग-अलग स्थानों पर देना था चालक से जब इस चांदी के संबंध में दस्तावेज मांगे तो उसने आज उसके पास कोई का दस्तावेज नहीं है पुलिस चालक से गहन पूछताछ कर रही है यह चांदी किसकी थी और कौन तस्करी कर रहा था

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम