उच्च शिक्षा मंत्री ने 18 लाख की लागत से बने वार्ड का किया लोकार्पण

Firoz Usmani
2 Min Read

Bhilwara News / Jahazpur (आजाद नेब) – राजीव गांधी विद्यापीठ शिक्षण संस्थान (Rajiv Gandhi Vidyapeeth Educational Institute) के निदेशक डॉ कुलदीप कुलहरी ने उनके माता-पिता जानकीदेवी फूल सिंह की ओर से 18 लाख 68 हज़ार  की लागत से बने 20 बेड के वार्ड का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया।

उच्च शिक्षामंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर स्थानीय लोगों व शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए डॉ कुलहरी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास किया है साथ ही अपने कर्म क्षेत्र मैं लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए उन्होंने जो वार्ड बनाकर सुविधा देने का प्रयास किया है व सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रघुवीर सिंह मीणा ने की। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने जहाजपुर कॉलेज के बारे में कहा कि कॉलेज की भूमि आवंटन होने के साथ ही भवन निर्माण का कार्य जल्द ही करवा दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, प्रधान शिवजीराम मीणा, जहाजपुर नगरपालिका चेयरमैन विवेक मीणा, कोटड़ी उपप्रधान बृजराज सिंह उपाध्याय, पूर्व उपप्रधान रामकुवार मीणा, टोडारायसिंह नगर पालिका पूर्व चेयरमैन रामदयाल सुवालका, उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत, एडवोकेट महावीर तोगड़ा, सरपंच प्रभु लाल मीणा, बलराम चोपड़ा, विनोद पुजारी, राजेश जैन, भोपाल सिंह मीणा, रामकिशन चौधरी, प्रभु लाल मीणा सहित ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।