
नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में
जयपुर
मेवात के कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव झेंझपुरी से नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में गुरुवार को पंचायत के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और फायरिंग होने लगी। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया गया। झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया।
सीओ अनिल मीणा ने बताया कि गांव झेंझपुरी में फायरिंग की सूचना मिली थी जिस पर कैथवाड़ा थाने से जाप्ते को गांव भेजा गया। पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करा दिया। झगड़े में एक व्यक्ति घायल जरूर हुआ है लेकिन ऐसी सूचना है कि वह मारपीट से घायल हुआ है फ ायरिंग से नहीं।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व झेंझपुरी का व्यक्ति गांव की ही नाबालिग को भगाकर ले गया था। मामले में समझौते के लिए पहले भी एक दिन पंचायत हो चुकी थी। इसके बाद समझौते को लेकर गुरुवार को गांव जाजमका में पंचायत की गई। पंचायत खत्म होने के बाद दोनों पक्ष गांव झेंझपुरी चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि फ ायरिंग होने लगी।