पोखर में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चो की डूबने से मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रूपवास थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में खेत में बनी पोखर में भरे बारिश के पानी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों में से दो बच्चों की डूबने से मौत हो जाने की दर्दनाक जानकारी प्राप्त हुई है।

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पोखर में डूबे दोनो बच्चो को निकाल कर ग्रामीण रूपवास अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पूरे गाव ब आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित (13), सागर (13) और पीयूष (11) बसेड़ी इलाके के खेतों में घूमते घूमते एक खेत में बने पोखर में भरे बारिश के पानी के पास पहुच तालाब में नहाने लगे।

पीयूष पोखर के किनारे पर ही नहा रहा था। अंकित और सागर गहरे पोखर में आगे तक चले गए। कुछ देर बाद अंकित और सागर डूबने लगे। उन्हें डूबता देख पीयूष भाग कर अंकित और सागर के घर पहुंचा परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

लेकिन पोखर में अंकित और सागर दिखाई नहीं दिए। गांव के 4-5 लोगों ने पोखर में छलांग लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक बच्चों को तलाशा। बाद में दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम