टोंक। नगर परिषद आयुक्त ने अनुसानात्मक कार्यवाही करते हुए 20 सफाई कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से मंगलवार को निलम्बित किया गया है। सभापति अली अहमद ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के मुख्य बाज़ार की सफ़ाई ठीक ढंग से नहीं होने की शिकायतें प्राप्त होने हो रही थी।
उन्होने बताया कि मंगलवार को सफाई कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते लापरवाह 20 सफाई कर्मचारी जिनमें फिरोज खान, मनीष मीणा, राज मोहन मीणा, सुरेश कुमार मीणा, सुरेश कुमार, जमनलाल मीणा, मनोज पांचाल, अलका मराठा, कन्हैयालाल मीणा, सावी संतोष टिक्कीवाल,
पवन सैनी, बबलू सैनी, धर्मेन्द्र, सलमान, दयाराम चौधरी, मो. आरिफ, शंकरलाल मीणा, सोभाग मल मीणा, सोहन लाल नागर एवं टिंकू सैनी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
सभापति ने कहा है कि अभी मुख्य बाज़ार का सफ़ाई कार्य चल रहा है, जो अब अनवरत रूप से जारी रहेगा, सफाई कार्य में लापरवाही नहीं करे के लिए सभी सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है,
यदि कोई सफाई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।