ट्रक 10 फीट पुलिया से नीचे गिरा, हादसे के बाद चालक व परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गए

ट्रक 10 फीट पुलिया से नीचे गिरा, हादसे के बाद चालक व परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गए

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में गुरुवार को जयपुर सीकर हाईवे दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक ठीक आगे चल रही एक मिनीबस ने अचानक ब्रेक लगा दिए।  जिससे ट्रक असंतुलित होकर करीब 10 फीट पुलिया के नीचे जा गिरा जिससे ट्रक में रखी कोल्डड्रिंक्स की बोतलें बिखर गई । हादसे के बाद चालक व परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गए।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे कर्मचारियों की मदद से ट्रक के केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।  जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान उन्हें छुट्टी दे दी ।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक कालूराम भिवाड़ी से ट्रक में कोल्डड्रिंक की बोतल में भरकर जयपुर ला रहा था । इसी दौरान टोडी मोड के पास पहुंचा ही था और ट्रक के आगे चल रही एक मिनीबस चालक  ने अचानक ब्रेक लगा दिए।  जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक असंतुलित होकर करीब 10 फीट पुलिया के नीचे जा गिरा और ट्रक में रखी कोल्ड्रिंक्स की बोतलें बिखर गई । ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक ने दूसरे ट्रक को बुलाकर सारी पेटियों को उसमें भरवा उन्हें गोदाम भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक के पलटने से उनका हजारों का नुकसान हुआ हैं।