ट्रक ने 3 जैन संतो को कुचला, दो का देवलोकगमन, एक घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर/ जोधपुर-पाली हाईवे पर शनिवार आज ट्रक ने कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के मोगड़ा गांव की सड़क पर तीन जैन संतों को कुचल दिया। इस हादसे में दो संतों की मौत हो गई। एक संत घायल है जिनका उपचार चल रहा है । संतों के निधन से जैन समाज मे शोक की लहर छा गई है

पुलिस के अनुसार जैन संत चरण तिलक विजय महाराज, संत चैतन्य तिलक महाराज व संत सारस्वत तिलक महाराज पाली से जोधपुर की तरफ आ रहे थे। शुक्रवार रात को जैन संत मोगड़ा स्थित एक फैक्ट्री में रुके थे। शनिवार को जोधपुर विहार करने निकले ही थे कि मोगड़ा रोड पर ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने एक के बाद एक तीनों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद भी ड्राइवर रुका नहीं और तीनों को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया।

इस हादसे में संत चरण तिलक विजय महाराज का मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संत चैतन्य तिलक महाराज की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं संत सारस्वत तिलक महाराज घायल हो गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख और शोक व्यक्त किया है वही जैन संतों की देवलोक गमन की खबर से जैन समाज में शोक की लहर छा गई है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम