टोंक में तिरंगे झंडो का वितरण किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक ।  देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर झंडा कार्यक्रम संचालित किया जा कर सभी आवासों /कार्यालयों /प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज झंडा फहराने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है ।

जिसके तहत शनिवार को नगर परिषद की टीम द्वारा मुख्य बाजार में कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर लोगों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों ,कार्यालयों पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाकर तिरंगे झंडो का वितरण किया गया। नगर परिषद की टीम में उमर खान सह प्रभारी पीएसकेएस अभियान ,भरत लाल मीणा राजस्व निरीक्षक, सुभाष धमुनिया अतिक्रमण प्रभारी , नरेंद्र कुमार जैन कनिष्ठ सहायक एवं एवं परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

डीडीओ जीपीएफ पासबुक को संधारित कराएं

टोंक। बीमा मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे जीपीएफ अभियान 2022 के तहत टोंक जिले के राज्य कर्मचारियों की मार्च 2012 तक कटौतियों को अपडेट कर लेजर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।

राज्य बीमा एवं प्रा.नि.विभाग टोंक के सहायक निदेशक चिरंजी लाल बैरवा ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी की ओर से अधीनस्थ कर्मचारियों की जीपीएफ पास बुक (मार्च 2012 तक) एसएसओ आईडी खोलकर अपने ई-बेग में पास बुक की सत्यापित स्केन प्रति की पीडीएफ अपलोड करवाने की कार्यवाही आवश्यक रूप से करवाए। जिससे भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का खाता पूर्ण रूप से अपडेट किया जा सके एवं समस्त कटौतियों का रिकॉर्ड लेजर में इन्द्राज करवाया जा सके।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.