अमृत महोत्सव के तहत भीलवाड़ा न्यायालय में तिरंगा रैली आयोजित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत न्यायालय परिसर भीलवाड़ा में जिला संयोजक हेमेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में तिरंगा रैली आयोजित की गई।विधि प्रकोष्ठ संयोजक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।

आज न्यायालय परिसर भीलवाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन सुरेशचंद्र श्रीमाली व अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत द्वारा तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की। अधिवक्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारो के साथ तिरंगा रैली न्यायालय परिसर में निकाली गई और विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों व पक्षकारों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया और सभी को अपने, घर, ऑफिस व प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

तिरंगा रैली के आयोजन में अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, राजकुमार शर्मा, भैरू लाल बापना, कृष्णगोपाल शर्मा, राधेश्याम विजयवर्गीय, विधि प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य कुशल साहू, घनश्याम चंदेल, बाबू लाल आचार्य, पीरू सिंह गौड़, अशोक गट्टानी, सपना जैन, बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, मोहम्मद फरजन, सुरेश पालीवाल, रतन लाल जाट, रघवेंद्रनाथ व्यास, राजेश सामरिया, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, विशाल उपाध्याय, गोपाल अजमेरा, राकेश जैन, गोपाल सोनी, नीरज पाराशर, भगवती शर्मा, मनोरमा बारु, गजेंद्र सिंह कानावत, दीपक मित्तल, सौरभ पारीक सहित कई अधिवक्तागण रैली में शामिल हुए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम