ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता का जबरदस्त आगाज, पंडेर में बनेगा स्टेडियम मंत्री गुर्जर ने की घोषणा 

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता का आज ग्राम पड़ेर में बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जबरदस्त आगाज हुआ।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद लोगों में खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, हिट राजस्थान फिट राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता की बजट घोषणा की थी अब लोगों को चाहिए कि मोबाइल मे अपना समय बर्बाद ना करते हुए खेलों के प्रति रुचि बढ़ाएं जिससे हम सब निरोगी रहे।

बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति को फायदा पहुंचाने का कार्य करती आ रही है। शिक्षा व खेल से आपके जीवन में परिवर्तन आ सकता है।

खूब पढ़े लिखे व खेले अपना समय मोबाइल मे बर्बाद ना करें। मंत्री धीरज गुर्जर ने पंडेर में डीएमटी फंड से एक करोड़ रूपए की लागत का स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही उपखंड क्षेत्र का पहला बनेगा स्टेडियम। ओर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मंत्री धीरज गुर्जर की तरफ़ से सुबह दुध जलेबी का नास्ता देने 

 

उद्घाटन मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के पास टीम के किट नहीं होने की वजह से स्कूल के पीईईओ अंजनी कुमार शर्मा को हाथों हाथ निलंबित कर दिया। निलंबित हुए पीईईओ शर्मा ने बताया कि मेरी स्कूल से अध्यापकों का स्थानांतरण हो की वजह से स्कूली छात्रों ने आज ताला बंदी कर धरने पर बैठे गए थे। मै उनको समझाने में लगा था। किट के बारे में सभी टीम के प्रभारियों को सुचना दे दी थी। लेकिन अध्यापकों की लापरवाही का नतीजा मुझे भुगतान पड़ा।

 

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मुस्ताक खान, जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, विकास अधिकारी संजय मोदी, सीबीओ भोजराज शर्मा, सीआई दुलीचंद गुर्जर, पंडेर थानाधिकारी स्वागत पांडेय, पारोली थानाधिकारी सरवर खां, शक्करगढ़ थानाधिकारी कुलदीप सिंह, एसीबीओ ओमप्रकाश खटीक, जगदीश मीणा, शिक्षक संघ अध्यक्ष चांद मल गुर्जर, सहित सभी पंचायतों के सरपंच एवं ओलंपिक खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि राजकुमार बादल, महावीर चाष्टा ने किया एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण जैन ने अतिथियों आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365