तूफान मे दिवार गिरने से दादी, पोते की मौत, कई घायल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Uniara news /संदीप गुप्ता । उनियारा उपखंड के बनेठा उप तहसील कीड़ों की झोपड़िया में रात्रि को आए तूफान में दीवार गिरने से दादी और पोते की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए बनेठा थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि शाम को करीब 7:00 बजे के लगभग अचानक तूफान आया जिसमें एक मकान की दीवार गिरने से मथुरा देवी 55 पत्नी गोपी लाल कीर व उसका पोता नरेश( 7)पुत्र राम किशन कीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

बाद में जैसे ही बारिश थमी और तूफान रुका उसके बाद पीएससी बनेठा में घायलों की भीड़ लग गई। प्रभारी प्रंलयकर नारायण  अग्रवाल ने बताया कि गंभीर घायल में विनोद कुमार, फूल सिंह ,बुद्धि प्रकाश निवासी किलो की झोपड़ियां मौसमी निवासी सुरेली, रामनिवास ,सुमन ,श्यामसुंदर, बसंती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

इस दौरान आसपास के गांव में घायलों के लाने की सिलसिला चल रहा था लेकिन एंबुलेंस की कमी होने के कारण लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में ही डाल कर घायलों को चिकित्सालय में लेकर आए वहां पर भजन लाल वर्मा ,हरी लाल माली ,लौटता पुत्र मीठा लाल ,बहादुर सिंह प्रसादी लाल, मानव राम बाई भील ,काशीराम प्रजापत ,रामदेव नायक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उनियारा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र पुलिस पदाधिकारी कालूराम वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों की जानकारी सहित उनकी मृत्यु हुई उनकी जानकारी उपलब्ध कर जिला कलेक्टर को प्रेषित की इस पर उनियारा देवली विधायक हरीश मीणा ने जिला कलेक्टर को अनुशंसा की कि घायलों को उचित मुआवजा मिले साथी मृतकों को एक निश्चित मुआवजा मिले।

इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शीघ्र ही मुआवजे की मांग को देखते हुए मृतकों को ₹400000 की सहायता एवं घायलों को उचित मुआवजा देने की बात कही इस दौरान बनेठा में काफी आ हाकार मचा हुआ था। लोग इधर-उधर हो रहे थे तथा घायलों को लाने ले जाने का सिलसिला देर रात तक भी चलता रहा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम