Tonk / विदेश से लौटे लोगों के घर-घर पहुंच रही मेडिकल टीमें, 28 दिन रहेंगे घर में

liyaquat Ali
2 Min Read
File Photo -सआदत अस्पताल टोंक

TONK NEWS । कोरोना वायरस (COVID-19)से निपटने की कवायद में जिले में जगह-जगह मेडिकल टीमें लगी है। चिकित्सा विभागीय दल लगातार टोंक शहर सहित सम्पूर्ण जिले के कई गांव में उन लोगों के घर पहुंची जहां के लोग विदेश से लौटे हैं। चिकित्सा दल ने उनकी जांच की और अगले 28 दिन तक घरों में रहने के लिए पाबंद किया। चिकित्सा दल रविवार को टोंक निवासी कमलेश सिगोदिया के घर पहुची। चिकित्सा दल ने उनकी जांच की और कोरोना संदिग्ध की स्थिति के कारण सआदत अस्पताल में उनका सेंम्पल लेकर जॉच के लिये भेजा गया और उन्हे जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

टोंक  जिला कलेक्टर के.के शर्मा (Tonk District Collector K.K Sharma) ने बताया कि जिले में कुछ लोग विदेश से आए हैं उनके बारे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर 01432-244099 सूचित किया जाना चाहिए, जिससे उन्हें आईसोलेशन में रखा जा सके। कई लोग होम आईसोलेशन को हल्के में लेकर बाहर घूमने निकल रहे हैं, जो चिंताजनक है ऐसे लोगों के बारे में सूचना मिलने पर अपेक्षित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न गतिविधियां भी की जा रही है जिससे लोगों को सजग व जागरूक किया जा सके।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.