Tonk / उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रयास लाए रंग होगा टोंक की सड़को का कायाकल्प

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk  News : उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot ) ने कहा है कि टोंक शहर की विभिन्न सडक़ें करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र विकसित की जाएंगी। राज्य के बजट 2020-21 में इन सडक़ों के विकास की घोषणा की गयी है।

पायलट ने कहा कि टोंक में सर्वाधिक क्षतिग्रस्त सडक़ों का चिह्नीकरण किया गया है। इन सडक़ों के विकास का काम चरणबद्ध रूप में पूरा किया जाएगा। जो सडक़ें अधिक क्षतिग्रस्त हैं उनका विकास पहले किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बजट घोषणा के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में आगामी वर्ष में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सडक़ों का चौड़ाईकरण, नवीनीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

पायलट ने बताया कि पहले चरण के तहत टोंक शहर में इंदिरा सर्कल से छावनी चौराहा रोड़, सवाई माधोपुर चौराहा स्थित जैन नसियां से बरखेड़ा बाबा वाया अग्रसेन चौराहा सडक़ मार्गों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार टोंक-चराई सोरण एवं टोंक-बंबोर रोड़ के टोंक शहर हिस्से का सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य करवाकर चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

वहीं रीको इंडस्ट्रियल एरिया से आंतड़े के बालाजी रोड़ का भी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इन सडक़ों के अलावा भी टोंक शहर की अन्य 11 सडक़ों को विकसित जाएगा। इसके तहत सडक़ों के चौड़ाईकरण, नवीनीकरण, सीसी सडक़ों का निर्माण, क्षतिग्रस्त सडक़ का पुनर्निमाण जैसे विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इनमें जैन नसियां से सरवराबाद, बस डिपो से कोटा एनएच साइड अप्रोच रोड, हेमू सर्कल एनएच अप्रोच रोड, हेमू सर्कल से राज टाकीज, विवेकानंद चौराहे से बग्गीखाना, शिव मंदिर से सोलंगपुरा अप्रोच, 22 क्वार्टर्स फ्रंट रोड़, तहसील भवन से सिविल लाइन वाया कोष कार्यालय, महादेवाली अप्रोच रोड, कच्चा बंधा से हीरा बाग एवं हीरा बाग से जैन नसियां तथा बहीर से पैवेलियन अप्रोच एवं आरएसी से महादेवाली की सडक़ें शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.