Tonk / उनियारा का प्रतिनिधि मण्डल डॉ.विक्रमसिंह गुर्जर की अगुवाई में मिला पायलट से, गिनाई जनसमस्याएं

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News( रोशन शर्मा)। जिले की उनियारा क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ का प्रतिनिधिमण्डल डॉ.विक्रमसिंह गुर्जर की अगुवाई में डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट से जयपुर में मिला। जिन्होंने पेयजल,सडक़ एवं चिकित्सा विभाग में सहित महत्वपूर्ण सरकारी विभागों में कर्मचारियों के पद खाली होने से सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नही पहुंचने एवं सुविधाओं का लाभ नही मिलने की शिकायत की। जिस पर डिप्टी सीएम पायलट ने भरोसा दिलाया हैं कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जावेगा।

टोंक जिले के उनियारा क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं आमजन का एक प्रतिनिधि मण्डल गुरूवार को जयपुर पहुंचा जिन्होंने डॉ.विक्रमसिंह गुर्जर के नेतृत्व में डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिलने पहुंचा । प्रतिनिधमण्डल ने डिप्टी सीएम पायलट को बताया कि बीसलपुर बांध में पानी होने के बावजूद न तो किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मलि पाया न ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मोनिटरिंग के अभाव में टेंल के आखिरी छोर तक पानी पहुच पाया।

इतना ही नही हालात यह हैं कि न तो किसानों न ही आमजन को बिजली पूरी मिल पा रही बिना पूर्व सूचना के बिजली की कटौती की जाती हैं वहीं हाल ही में बिजली की दरों में बढोतरी की गई हैं। प्रतिनिधाी मण्डल ने बताया कि सरकारी अस्पताल एवं डिस्पेंसरियों में स्टाफ नही हैं जिससे राज्य की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नही हो पा रहा वहीं स्कूलों में अध्यापक नही हैं तो कहीं खेल मैदानों में अतिक्रमण हो रहा हैं। डिप्टी सीएम पायलट ने जल्दी ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.