Tonk: उनियारा पुलिस ने भैंसे चोरी के आरोप में दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

उनियारा/अशोक सैनी। उनियारा थाना क्षेत्र में परिवादी सावलराम पुत्र रामफूल जाति मीणा उम्र 52 साल निवासी पागडी थाना उनियारा जिला टोक ने थाना उनियारा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की मेरे बडे लडके रामहेत का गांव से थोडा साईड मे मकान बना हुआ है और वही लडके के जानवर बनते आ रहे ।

जो कल दिनांक 13.12.2022 को रोजाना की भाति भैसे 2 जो दोनो कुछ दिन बाद बिहाने वाली थी और अन्य जानवर बन्धे हुये थे और परिवार के सभी मकान सो रहे थे मध्य रात्री के समय अज्ञात चोर उक्त दोनो बिहाने वाली भैसो की साकल खोल कर आगे घेर कर ले गये जो बाद में उक्त भैसो को साधन मे डाल कर ले गये।

जब सवेरे लडके 5 बजे के आस पास जानवर को चारा डालने के लिये ऊठे तो दो भैसे गायब मिली प्रार्थी ने आस पास तलाश किया लेकिन नही मिली बाद उक्त भैसो को थोडी दूर साधन के निशान मिले जिसमे भैसे डाल कर ले गये थे ।

इत्यादि रिपोर्ट पर थाना हाजा 342 / 2022 धारा 379 मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।इस दौरान शकील अहमद खान वृताधिकारी उनियारा के निर्देशानुसार में निकटत्तम उनियारा सुरजीत ठोलिया थानाधिकारी उनियारा की एक टीम बनाकर अज्ञात अरोपीगण को तलाश किया एंव मुखबीर मामूर कर आसूचना प्राप्त कर एंव तकनीकी संसाधनो की सहायता से अरोपीगण रामराज पुत्र हनुमान मीना जाति मीना उम्र 23 साल निवासी गोपालपुरा थाना सोप जिला टोंक

व किरोडी मीना पुत्र हरपाल जाति मीना उम्र 19 साल निवासी गोपालपुरा थाना सोप जिला टोंक को बाद पुछताछ जूर्म स्वीकार करने पर प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया गया ।

मुल्जिमानो से वारदात में लिप्त अन्य मुल्जिमानो घटना में प्रयुक्त वाहनो व चोरी गई भैसो के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है मुल्जिमानो द्वारा थाना ईलाका के अलावा ईलाका थाना बनेठा, सोप जिला टोक एंव पुलिस थाना इन्द्रगढ, करवर देई जिला बून्दी से भी भैसे चोरी करना स्वीकर किया है।

मुल्जिमनो को कल दिनांक 23 को पुलिस रिमाण्ड हेतू न्यायालय में पेश किया जावेगा। मुल्जिमान भैसे चोरी करने के शातिर अपराधी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.