Tonk / टोंक व टोडारायसिंह में लगाया कर्फ्यु,एडीजी ने लिया टोंक में जायजा

Tonk news (रोशन शर्मा)।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( प्रशिक्षण )नीना सिंह ने गुरुवार को टोंक में चार जमातियों में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद जिला कलक्टर के के शर्मा की और से लगाये गए कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का जायजा लिया। एडीजी ने रजबन,धन्ना तलाई व नोशेमियाँ का पुल टोंक में मिले दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियो के इलाक़े का भी जायजा लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिला कलक्टर के के शर्मा ने बताया कि टोंक में श
शुक्रवार से किराना व दूध की होम डिलीवरी की जाएगी।आज भी कई इलाको में दूध को होम डिलीवरी की गई है।उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि कोरोना के लक्षण मिले तो तुरंत अस्पताल में दिखावे।साथ ही मेडिकल टीम व सर्वे टीम का सहयोग करे यदि किसी तरह की बदसलूकी की तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।