Tonk – टोंक में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना 21 जनवरी से

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News – सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर (CAA ,NRC ,NRP) के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जिला मुख्यालय पर मोती बाग़ कब्रिस्तान के पास  मंगलवार 21 जनवरी से शुरू होगा।

एडवोकेट मज़हर आलम ने बताया कि टोंक शहर के सभी धर्म निरपेक्ष इंसाफ पसंद लोगो की तरफ से यह धरना शुरू होगा, सीएए के वापस लिए जाने तक हम संविधान के मुताबिक हर तरहां का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे। यह काला कानून सभी के लिए अहितकारी है।  इसमे सभी धर्म और जाति – समुदाय के लोग शामिल होंगे और लेडीज-जेन्ट्स के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।

भारत बचाओ संविधान बचाओ (bhaarat bachao sanvidhaan bachao)के विषय पर धरना विरोध प्रदर्शन पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से होगा। जिसको लेकर छावनी टोंक एडवोकेट मज़हर आलम की सदारत में रविवार को बैठक हुई, जिसमें एडवोकेट सरताज अहमद,कलीम अहमद,पार्षद शब्बीर अहमद, वक्फ बोर्ड के सदर मतीन मिजऱ्ा, दारुल कज़़ा के मुफ्ती आदिल नदवी, मौलाना आमिर सिद्दीकी

अनवर चिश्ती,वसीम, जमाते ओलेमा के सदर मोलवी अतहर, वकील अहमद, ज़ाकिर सना, एडवोकेट रईस अहमद, अजमल देवपुरा, पार्षद मोहम्मद कमर, पार्षद अकील अहमद,पापुलर फ्रंट का सदर अबुल लतीफ, मोइनुद्दीन, टोंक यूवा सोसायटी के सलाउद्दीन खान, समाज सेवी खुर्शीद अनवर अकरम खान, नासीर खान आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.