Tonk / टोंक चेम्पियंस 2 में विजयी रही टोंक रॉयल्स टीम

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News :  टोंक चेम्पियंस 2 के गांधी खेल मैदान चल रहे क्रिकेट मैच में  फाइनल मैच में टोंक रॉयल्स विजेता रही।

टोंक चेम्पियंस 2 के चेयरमेन मोहसिन रशीद टोंक ने बताया कि गांधी खेल मैदान में फाइनल मैच में डॉ के एम गंगोत्री व एडवोकेट अज़हर अली की टीम निवाई पेंथर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर्स में  शाहज़ेब हुमांयू खान की टीम टोंक रॉयल्स को 92 रन का लक्ष्य दिया, जिसको टोंक रॉयल्स ने 14.2 गेंदों में हांसिल कर लिया।

समापन समारोह में मुख्यअतिथी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमीन पठान रहे एव विशिष्ट अतिथि मोइन निज़ाम, असलम उसमानी रहे।  मेन ऑफ द मैच टोंक रॉयल्स के कप्तान खुर्रम खान रहे, वही प्रतियोगिता के मेन ऑफ द सिरीज़ निवाई के रामावतार साहू, बेस्ट बैट्समैन मालपुरा के रोहित सैनी, व बेस्ट बौलर अलीगढ़ रहे

गौरतलब है कि इस इवेंट के इवेंट मैनेजर हैदर अब्बास खान जयपुर मुम्बई में काफी बड़े इवेंट मैनेज कर चुके है एवं हैदर अब्बास व मोहसिन रशीद ने पहले भी टोंक आइडल के नाम से 2009 में एक सिंगिंग इवेंट किया था, जो की ऐतिहासिक रहा था, उसके बाद इन दोनों की जोड़ी ने  टोंक चेम्पियंस 2 किया जो कि टोंक के इतिहास का सबसे बड़ा और कामयाब क्रिकेट इवेंट रहा है ।

प्रतियोगित में मालपुरा से चेयरमेन आशा नामा , देवली से शिवजी लाल चौधरी, निवाई से डॉ के एम गंगोत्री, एडवोकेट अज़हर अली व डॉ राजकुमार करनानी,  शाहजेब हुमांयू खान, मोहम्मद अहमद भय्यू व खालिद मसूद, कमलेश सिंगोदिया, मोइन निज़ाम, जमील अहमद निज़ाम, अशोक जैन , अर्पित जैन ने भाग लिया।

वही एम्पायरिंग जमील खान, गुलज़ार अली खान, अमीर खान व इब्राहीम अफऱोज़ ने की, साथ ही कॉमेंट्री राफीउल्लाह खान ने की व पिच क्यूरेटर शकील एहमद रहे, वही फाइनल की कवरेज के लिए वैदेही मौजूद रही।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.