टोंक – तीन दिवसीय 13वें राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयांस का समारोह पूर्वक समापन

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – अन्तरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 13वें राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयांस 2019 का समापन सोमवार को भव्य समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार समुद्रसिंह खंगारोत सागर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चित्रकार आर.बी.गौत्तम ने की। इस मौके पर कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भव्य विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

जिसमें देशभर से आएं कलाकारों की विविधता में एकता की झलक लेते हुए कला-कलाकार-जयते भाव को प्रकट किया गया। समारोह में राष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार से हरिश वर्मा पंजाब, डा.ज्योति स्वरुप श्र्माा जोधपुर, वी.वी.रमण किरण छत्तीसगढ़, डा.चिन्मय मेहता जयपुर, सुषमा पमनेजा पंजाब, वैशाली परवाले महाराष्ट्र को, नानजी एस राठौड़ गुजरात, उदित नारायण बैसला हरियाणा, मंजू प्रजापति उत्तराखंड, रजनी दिल्ली को राष्ट्रीय युवा चित्रकार पुरस्कार से,

राज्य कला रत्न से मदन सिंह राठौड़ उदयपुर, देवेन्द्र कुमार भारद्वाज जयपुर, हरिशंकर बालोटिया जयपुर, पवन टांक जयपुर, डा.रितू जोहरी जोधपुरी, डा.शालिनी भारती कोटा, राज्य युवा रत्न से राहुल उपहारा दौसा, राकेश शर्मा कोटा, आशीष श्रृंगी बूंदी, हनुमान सैनी जयपुर

राज्य महिला युवा चिऋकार से प्रो.शीतल चितलंगिया जयपुर, डा.कृष्णा महावर जयपुर, टोंक जिला कला रत्न पुरस्कार से विरेन्द्र कुमार सिंह टोडारायसिंह, उमेश साहू टोंक को प्रदान किए गए। इस अवसर पर कलापर्व के संयोजक डा.हनुमान सिंह खरेड़ा, अध्यख अनु दासोत, उपाध्यक्ष महैन्द्र चौधरी, मंत्री पुुष्पेन्द्र जैन, राजेश, माला सोनी, महेश गुर्जर, पुष्पेन्द्रसिंह नरुका, अजय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, यावर हबीब आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.