
Tonk news । पुलिस ने टोंक- सवाई-माधोपुर के भाजपा सासंद सुखवीर जौनपुरिया तथा जिले की मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित उनके समर्थकों के खिलाफ कलेक्टर और सरकार के आदेशो का उल्लंघन कर संक्रमण फैलाने की मंशा के मामले मे मुकदमा दर्ज किया है ।
विदित है की तीन दिन पूर्व मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के बाछेड़ा गांव में गुर्जर जाति की नाबालिग के साथ गैगंरेप की घटना हुई थी इस टर दोनो ही भाजपा नेता सासंद और विधायक अपने 15-20 समर्थकों के साथ पीडिता के घर गए और परिजनो को सात्वंना दी उसके बाद यह सभी इस घटना मे पुलिस और मेडिकल अधिकारी की संदिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी को 5, सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
दोनो ही नेताओ ने इस सबंधं मे न तो जिला कलेक्टर से परमिशन ली और न ही ऊन्हे अवगत कराया । इस पर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया,मालपुरा विद्यायक कन्हैया लाल चोधरी सहित कुल तथा पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर सहित करीब 40-50 जनो पर मालपुरा थाने मे मामला दर्ज कर जांच सीबी सीआईडी को सौप दी है ।
इनकी जुबानों पढे
बाछेडा गांव मे गैगंरेप की घटना को लेकर सासंद सुखवीर जौनपुरिया मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी तथा पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर सहित करीब 40-50 जनो ने धारा 144 लगी होने के बाद भी एएसपी कार्यालय के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की धरना प्रदर्शन किया और समझाया तो नही माने सोशल डिस्टेसिंग भी नही रखी इस सबंधं मे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जन प्रतिनिधि होने से जांच के लिए मामला सीआईडीसीबी जयपुर भेज दिया है
गोरधन लाल सोकरिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
टोंक
देश मे पहला मामला
कोरोना वायरस महामारी के दौर मे किसी भी राजनैतिक दल के वर्तमान सासंद व विधायक के खिलाफ गैगरेप की घटना मे पुलिस और चिकित्साक की कार्य प्रणाली को लेकर पुलिस को ज्ञापन देने पर मुकदम् दर्ज होने का सभंवतया यह देश का पहला मामला है