Tonk / सोडियम हाईपोक्लोराईड के छिडकाव में तेजी लाते हुए स्प्रे मशीनों से किया छिडक़ाव

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर परिषद द्वारा रविवार सोडियम हाईपोक्लोराईड के छिडकाव में तेजी लाते हुए स्प्रे मशीनो का उपयोग लिया गया। इधर नगर परिषद सभापति अली अहमद ने अपने निवास पर ही रहकर आसपास के लोगों के हाथों को डिॅटाल से धुलाते हुए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अपने घरो में रहने की अपील की।

नगर परिषद सभापति अली अहमद (Tonk Nagar Parishadl Chairman Ali Ahmed) व आयुक्त राजूलाल मीणा (Commissioner Rajulal Meena) ने बताया कि शहर के समस्त थाने परिसर, एस.पी.कार्यालय, कलेक्ट्रेट एवं समस्त सरकारी भवनो, एवं वार्डो मे व शहर के मुख्य बाजार घण्टाघर से बडा कुआ होते हुए हेमु कालानी सर्किल तक एवं घण्टाघर से छावनी चोराहे होते हुए नये बसस्टेण्ड तक, बस स्टेण्ड परिसर मे तथा सआदत अस्पताल, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मे सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव करवाया गया है।

साथ मिथाईल पाउडर (Methyl Powder) एवं फिनाईल (Phenyl)का शहर के विभिन्न स्थानो मे छिडकाव करवाया गया है। कचरा मोबाईल वैन पर कोरोना से बचाव से सम्बंधित एनाउन्समेन्ट करवाया जा रहा है। एवं शहर वासियो एवं पार्षदगणो से अपील की गई कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले एवं कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु सावधानी रखने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुझावों की पालना करने का निवेदन किया गया। आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु अपनी स्वंय की जिम्मेदारी समझते हुए सुझावों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर नही निकले एवं अफवाहों पर ध्यान नही देवे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.