Tonk / समाज और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करें – के.के.शर्मा

liyaquat Ali
3 Min Read

tonk news : टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा की रात्रि चौपाल,जनसुनवाई न केवल लोगों की व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण हो रहा है। इसके साथ-साथ सामाजिक सरोकार को पूरा करने के लिए जिले के लोगों के साथ संवाद स्थापित करने का माध्यम भी बन रही है। जिला कलेक्टर ने समाज व पर्यावरण के प्रति लोगों के दायित्वों को “कलेक्टर की पाती“ लिखकर एवं समझाइश कर साझा कर रहे है।

जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पहाड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल में पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने,शौचालय का उपयोग और महिलाओं में घूंघट जैसी कुप्रथा को खत्म करने को लेकर आमजन से समझाइश एवं सहयोग की मांग की।

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। चौपाल में पिछले एक साल से पालनहार राशि नहीं मिलने,पेंशन बंद होने,नरेगा में काम दिलवाने,आबादी भूमि में पट्टा दिलवाने,खराब हैण्डपम्प को ठीक कराने,आवासहीन लोगों को आवास दिलाने,आम रास्तों पर से अतिक्रमण हटाने,कृषि पर्यवेक्षक के गांव में नहीं आने से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने, तीस साल से कॉओपरेटिव सोसायटी बंद होने आदि की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिये। जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन के पीपीओ भी जिला कलेक्टर ने वितरित किए।

ग्राम पंचायत सरपंच आशा देवी ने गांव के मध्य राजकीय खाली पुराने भवन में पशु चिकित्सालय शिफ्ट करने की मांग की। जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को मौका देखकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर के समक्ष राजकीय विद्यालय में पढने वाले कक्षा 4 के छात्र लक्ष्य ने विद्यालय में झाडू लगवाने व साफ-सफाई करवाने की बात कही।

जिला कलेक्टर ने विद्यालय की प्राचार्य को निर्देश दिये की भविष्य में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से झाडू लगवाने व साफ-सफाई के कार्य न कराए जाएं। इसके लिए एसडीएमसी फण्ड से विद्यालय में सफाई कर्मी को लगाएं। एक्शन एड जिला समन्वयक, सलाहकार महिला अधिकारिता विभाग के जहीर आलम ने बाल विवाह नहीं करने,बेटियों को शिक्षित करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सीईओ नवनीत कुमार,कार्यवाहक एसडीएम लक्ष्मी नारायण बुनकर,तहसीलदार प्रांजल कंवर,प्रशिक्षु आरएएस रूबी अंसार,विकास अधिकारी सरोज बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.